India News UP (इंडिया न्यूज़), Up Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीती से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सियासत में इस नए मोड़ के आने से काफी टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं। चौंका देने वाली बात तब सामने आई की जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बयान दिया की ‘सीएम योगी को हटाना चाहते हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खुद बनना चाहते हैं CM’। इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है और सियासी माहौल गर्मा गया है।
Read More: Yogi Govt: सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में घरोँ का होगा सर्वे, जानें डिटेल में
इस बयान के बाद कई लोगों ने अपनी विचारधारा भी प्रस्तुत की है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान सस्ती राजनीति का हिस्सा है।उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है और पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की जनता भी इस नए राजनीतिक घटनाक्रम को बड़े ध्यान से देख रही है और आने वाले दिनों में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है की सी मुद्दे पर और भी बयानबाजी और विवाद देखने को मिल सकते हैं।
Read More: Supreme Court: SC की यूपी सरकार से नाराजगी कहा, ‘हमारे आदेश मनोरंजन के लिए नहीं होते’