India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: उत्तर प्रदेश में BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अपने बयान में विधायक ने कहा है कि सावन माह के मद्देनजर मीट की सभी दुकानें कल से ही बंद हो जानी चाहिए। इस नियम का पालन करना अनिवार्य है। उनके इस बयान की व्यापक चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक विधायक ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी मीट की दुकान खुली मिली तो संबंधित अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा।
गुर्जर का यह बयान में कहा की सावन को अभी समय है पर कल से ही सभी मीट की दुकानें बंद रेहनी चाहिए साथ ही गुर्जर ने अधिकारियों से आदेश का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा जताई है। इस मामले में विधायक ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। कोई इस आदेश के समर्थन में है तो कोई विरोध में। दूसरी तरफ मांस-मच्छी के कारोबारी चिंतित हैं, क्योंकि दुकान बंद रखने पर उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा।