India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, केंद्रीय मंत्री ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर अमेठी के लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है, केंद्रीय मंत्रीने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि अमेठी में लोगों की जमीन लूट ली गई है, ये काम गांधी परिवार ने किया है, मैंने ये संसद में भी कहा है।
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अमेठी में गांधी परिवार ने 30 एकड़ जमीन केवल 600 रुपये में किराए पर ली, गांधी परिवार ने इस जमीन पर एक शानदार कॉम्प्लेक्स बना रखा है, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इसके मालिक हैं, उन्होंने फैक्ट्री लगाने के नाम पर ये जमीन ली, एक जगह पर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए जमीन थी इन्होंने वो भी ले ली और वहां अपना ऑफिस खोल दिया, फिर जब इन छात्रों ने इस परिवार का विरोध करते हुए धरना दिया था तो उन्हें जेल भेज दिया गया था।
"600 Rs for 30 acres of land…"- Smriti Irani accuses the Gandhi family of land grabbing in Amethi#ANIPodcastwithSmitaPrakash #SmritiIrani #Amethi #RahulGandhi #SoniaGandhi #PriyankaGandhi
Explore the Full Episode here: https://t.co/txiyGx1lu6 pic.twitter.com/OM65dQk6J9
— ANI (@ANI) December 22, 2023
उपराष्ट्रपति के अपमान को लेकर भी घेरा
केंद्रीय मंत्री ने मिमिक्री विवाद को लेकर भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने एक नया निचला स्तर चुना है, वे जानबूझकर वहां खड़े थे और राज्यसभा के सभापति का जो अपमान हो रहा था उसको बढ़ावा दे रहे थे, मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि संसद की सीढ़ियों पर आप भारत के उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ा सकते हैं, राहुल गांधी ने इसका वीडियो बनाया और इसे प्रोत्साहित किया।
Read More: