होम / UP Politics: सांसद इमरान मसूद का बयान, ’70 प्रतिशत से अधिक लोग RSS के…’

UP Politics: सांसद इमरान मसूद का बयान, ’70 प्रतिशत से अधिक लोग RSS के…’

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांवड़ यात्रा पर सरकार के द्वारा लिए गए फैसले पर एक महत्वपूर्ण बयान सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद की तरफ से आया है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा पर सहमति जता रहे हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में थोड़ी हलचल दिख रही है। आगे उन्होंने नेमप्लेट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुद्दा नाम का नहीं, बल्कि नफरत का है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले समाज में नफरत को जन्म देते हैं और देश में नफरत के माहौल को हम पनपने नहीं दे सकते। बता दें कि इमरान मसूद का मानना है कि किसी भी फैसले से समाज में दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए।

Read More:Kanwar Yatra 2024: बिजनौर के कांवड़ रूटों पर इंतजाम कड़े! 15 हजार कैमरों के साथ ड्रोन से भी निगरानी

आगे मसूद ने क्या कहा

बता दें की सांसद के बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे देश में शांति बनाए रखने के पक्षधर हैं पर यूपी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर सहमत नजर नहीं आ रहे। उन्होंने सभी से ये भी आग्रह किया कि वे नफरत को बढ़ावा देने वाले किसी भी कदम से बचें और समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखें। इमरान मसूद अपने इस बयान पर अडिग दिख रहे हैं।

Read More: Sawan Somvar 2024: महादेव के जयकारों से गूंजी काशी, मंदिरों में भक्तों की भीड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox