India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: श्रावस्ती में आज निकाय चुनाव की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जनपद में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। यहां पर 4 मई को मतदान होने हैं जिसको देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नगर पंचायत इकौना की बीजेपी उम्मीदवार शांति कंट्रा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सबसे पहले पहुंचकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी और मन की बात सुनकर प्रेरित भी हुए। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जैसे तमाम योजनाओं को गिनाया।
आज जनपद श्रावस्ती आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा किये गए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हूँ। मैं आप सभी का इस अपार स्नेह व अपनत्व के लिए हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/4GZTB9NCR4
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 30, 2023
वहीं कहा कि प्रदेश में अब शासन और कानून का राज है। पहले लोग माफिया गिरी करते थे। लोगों की मां बहने सुरक्षित नहीं थी आज माफिया गलों में तख्ती डालकर खुद जेलों के पीछे जाने को मजबूर है। समाजवादी पार्टी में सिर्फ एक समुदाय को ही नौकरी मिलती थी। प्रयागराज का नाम बदलकर एक विशेष समुदाय के नाम पर रख दिया था। वहीं मन की बात का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं और लोगों के मन में उतर रहे हैं। वंही प्रधानमंत्री के मन की बात से लोग प्रेरित हो रहे है।