इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP railway stations सर्दी कम हो रही है और तापमान में बढोत्तरी होने लगी है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर पानी के बोतल रेल नीर की डिमांड बढ़ने लगी है। हालात को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी ने अपने स्टेशनों और ट्रेनों में रेल नीर की आपूर्ति बढाÞने के निर्देश दिया है। आइआरसीटीसी ने अमेठी स्थित अपने रेल नीर प्लांट में उत्पादन बढ़ा दिया है। अमेठी प्लांट में पिछले माह से दो की जगह तीन शिफ्ट में रेल नीर तैयार हो रहा है। जिससे प्रतिदिन 54 हजार लीटर की जगह 72 हजार लीटर रेल नीर का उत्पादन शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश के बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में आपूर्ति होने वाले पानी में 40 प्रतिशत हिस्सा रेल नीर का होता है। यात्रियों को गुणवत्तायुक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए ही रेल मंत्रालय ने कई राज्यों में आइआरसीटीसी के सहयोग से वाटर बाटलिंग प्लांट लगाए हैं। उत्तर प्रदेश में हापुड़ और अमेठी रेल नीर प्लांट से सबसे अधिक आपूर्ति होती है। आगरा से लेकर कानपुर तक रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में हापुड़ प्लांट से रेल नीर की आपूर्ति होती है। जबकि लखनऊ कानपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, रायबरेली प्रतापगढ़ प्रयागरराज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और अयोध्या जैसे बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में रेल नीर की आपूर्ति अमेठी रेल नीर प्लांट करता है।
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि सर्दी कम होते ही पानी की डिमांड बढ़ने के कारण ही अब रेल नीर का प्रोडक्शन दो की जगह तीन शिफ्ट में हो रहा है।