India News UP (इंडिया न्यूज), UP Roadways: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम इन दिनों ड्राइवरों (UP Roadways) की भारी कमी से जूझ रहा है। संविदा चालकों की भर्ती के प्रयास पिछले एक माह से चल रहे हैं, लेकिन पर्याप्त अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं। इस कमी को दूर करने के लिए अब निगम अधिकारी बस अड्डों और वर्कशॉप में कर्मचारियों के बीच कैंप लगाकर भर्ती प्रक्रिया चला रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- UP News: ‘लॉरेंस बिश्नोई’ से प्रेरित होकर बनाई गैंग, फिर यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश
पहले संविदा चालकों की भर्ती मुख्यालय स्तर पर होती थी, लेकिन अब इसे प्रमंडल स्तर पर करने के निर्देश दिये गये हैं। पिछले माह जब नोडल अधिकारी बरेली आए थे तो उन्होंने रीजन स्तर पर चालकों की भर्ती करने के निर्देश दिए थे। एक माह बाद भी पर्याप्त अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं।
बरेली और रुहेलखंड डिपो (UP Roadways) के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों के बीच कैंप लगाकर चालकों की भर्ती की जा रही है। एआरएम संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि करीब 100 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी।
योग्य उम्मीदवार आज ही क्षेत्रीय कार्यालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं। एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और चयनित उम्मीदवारों को तुरंत नौकरी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- गजब! 10वीं में 10 बार फेल छात्र पास, जश्न में डूबा पूरा गांव