India News UP (इंडिया न्यूज़),UP: आए दिन फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी कर रहे अधिकारी पकड़े जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया है। कानपुर के रहने वाला एक युवक ने अपनी कार पर आयकर अधिकारी लिखवा कर जा रहा था। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। दरअसल रितेश शर्मा नाम के युवक ने अपने घर पर झूठ बोला था कि वह आयकर अधिकारी बन गया है। जब पिता को लगा कि मेरा बेटा आयकर अधिकारी बन गया है तो उन्होंने अपने बेटे को कार गिफ्ट की थी।
पुलिस के अनुसार, इस कहानी का खुलासा तीन अप्रैल को हुआ। अभी चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण पुलिस शहर के गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। एसीपी खुद रावतपुर एरिया में वाहनों की तलाशी ले रहे थे। उसी समय एक कार आती दिखाई दी जिस पर लिखा था “आयकर विभाग “।
Also Read- Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों कार एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि रितेश शर्मा नाम का यह युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने घरवालों को झूठ बोला की वह आयकर अधिकारी बन गया है। उसके घरवालों ने खुश होकर उसे एक कार और अपने जानने वालों को जोरदार पार्टी दे डाली।