होम / UP: आधी रात राजधानी की सड़कों पर निकले मंत्री दयाशंकर सिंह, गाड़ी वाले भाग निकले तो अफसरों को हड़काया

UP: आधी रात राजधानी की सड़कों पर निकले मंत्री दयाशंकर सिंह, गाड़ी वाले भाग निकले तो अफसरों को हड़काया

• LAST UPDATED : December 23, 2022

UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)।  उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह एक्शन में आ गए हैं। गुरुवार की आधी रात वे राजधानी की सड़कों पर निकले। उन्होंने रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक मोरंग लदे ओवरलोड ट्रकों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी भनक परिवहन विभाग के अफसरों को भी नहीं लगने दी। वे ट्रांसपोर्ट नगर के 9 नंबर पार्किंग स्थित मोरंग मंडी पहुंचे।

मोरंग मंडी, इसके आसपास एवं शहीद पथ के किनारे गाड़ियों को ओवरलोड पाया। मंत्री के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को देखकर कई ओवरलोड गाड़ियां भागने लगीं।

दलाल भागने लगे इधर-उधर
दयाशंकर सिंह की इस कार्रवाई से मोरंग मंडी में बहुत से ड्राइवरों व दलालों के मध्य खलबली मच गई और वे अपनी गाड़ियां छोड़कर इधर उधर भागने लगे। परिवहन मंत्री ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुलाया और उनकी मदद से गाड़ियों को रूकवाया।

अफसरों को लगाई फटकार
परिवहन मंत्री ने फोन पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी ओवरलोड गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये। उन्होंने आईआईएम रोड, कामता, शहीद पथ पर ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही फिटनेस, लाइसेन्स इत्यादि की जांच करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बहुत से ओवरलोड गाड़ियों के नम्बर प्लेट में भी छेड़छाड़ पाया गया।

46 गाड़ियों का चालान, 28 को बंद करने का आदेश
दयाशंकर सिंह ने व्हाट्सअप के माध्यम से लोकेशन शेयर करने वाले व्यक्तियों का मोबाइल जब्त कराया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जॉच करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। परिवहन मंत्री के निर्देशों के पश्चात प्रवर्तन दल ने 46 गाड़ियों का चालान एवं 28 गाड़ियों को बंद करने की कार्रवाई कराई।

यह भी पढ़ें: चीन में तबाही मचाने वाला वैरिएंट भारत में पहले से, नहीं आएगी कोई लहर- IIT प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox