होम / UP: एक साल में 99 नए अस्पतालों में इलाज शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बड़े अस्पतालों पर कम होगा मरीजों का दबाव

UP: एक साल में 99 नए अस्पतालों में इलाज शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बड़े अस्पतालों पर कम होगा मरीजों का दबाव

• LAST UPDATED : December 20, 2022

UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। रोगियों को घर के नजदीक उपचार उपलब्ध कराने की सरकार की मुहीम धीरे-धीरे रंग ला रही है। एक साल में करीब 99 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को इलाज मिलने की राह आसान हुई है।

बढ़ाई जा रहीं सुविधाएं
सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। अस्पतालों में ओपीडी में रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसकी बड़ी वजह अस्पतालों में संसाधनों का बढ़ाया जाना है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक की संख्या में वृद्धि हुई है। आधुनिक मशीनों अस्पतालों में स्थापित की जा रही हैं। टेलीमेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी से अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है। वहीं नए अस्पतालों का निर्माण कार्य भी तेज हुआ है।

नये अस्पताल खोले जा रहे
2017 से लेकर अब तक बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों में वृद्धि की गई है। मौजूदा समय में 603 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) संचालित हो रहे हैं। 508 नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचवीएस) में मरीजों का इलाज मिल रहा है। इनमें लगातार रोगी इलाज का लाभ ले रहे हैं।

मुफ्त मिल रहा इलाज
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नगरीय अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त डॉक्टर की सलाह से लेकर जाँच तक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दवाएं भी फ्री दी जा रही है। मरीजों को घर के नजदीक इलाज मिलने से काफी सहूलियत हो रही है। वहीं बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव भी कम रहा है। इससे गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान हो रही है।

वर्ष            नगरीय पीएचसी            नगरीय एचवीएस
2017-18   574                         0
2018-19   592                         383
2019-20   592                         393
2020-21   593                         419
2021-22   603                         508

यह भी पढ़ें: सर्दी से ठिठुरते हुए खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर 200 बच्चे, भावुक हो उठे विधायक

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox