Unnav
इंडिया न्यूज, उन्नाव (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में आगरा के बाद अब उन्नाव से कोविड का मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना का यह दूसरा मामला है। दुबई से आने के बाद एक युवक ने अपना कोविड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जामकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची। फिर युवक के परिजनों समेत 20 लोगों की कोरोना जांच की। युवक को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। युवक की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी। कोरोना संक्रमित यह युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का बताया जा रहा है।
चीन से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि रविवार को 2 दिन पहले चीन से लौटे आगरा के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के बाद उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव द्वारा अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है। अरुण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, उनके नमूने लखनऊ भेजे जाएंगे। उन्हें उनके घर पर अलग-थलग कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आने वालों का परीक्षण करने के लिए कहा गया है।”
25 नवंबर के बाद जिले में यह पहला मामला
आपको बता दें कि यह व्यक्ति 23 दिसंबर को चीन से आगरा लौटा था। जिसके बाद एक निजी लैब में उसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि 25 नवंबर के बाद जिले में यह पहला कोविड केस सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Today Horoscope: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा, ऐसे मिलेंगे फायदे