Varanasi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी सबसे पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
वहीं सीएम योगी ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही सीएम योगी जी-20 के सम्मेलन की तैयारियों का भी जायज़ा लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा भी लेंगे। यह बैठक पश्चिम बंगाल स्थित भारतीय नौ सेना के मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chandauli: चंदौली में बीच सड़क पर फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो युवक के उड़े चिथड़े, मचा हड़कंप