इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Weather इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर चल रहा है। दिन गर्म तो रात सर्द है। हालांकि बीते सप्ताह प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई थी। अब मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेशभर में मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा। धूप खिली रहेगी। इसके संग लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी। सप्ताह के अंत में लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी से हल्की ठंड बढ़ गई थी। अब, मंगलवार से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
साथ ही आने वाले पांच दिनों तक मौसम सामान्य रहने के ही आसार हैं। मौसम के पूवार्नुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।