India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने का असर दिख रहा है। बीते दिन यानी बुधवार की शाम को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हुई। बुधवार को भी बारिश का दौर चला। हालांकि मार्च के दूसरे सप्ताह में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। सुबह और शाम को मौसम नम रहने के साख ही दोपहर में गर्मी देखने को मिला। लेकिन दूसरी तरफ मौसम विभाह के पूर्वानुमान किया गया है कि यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में बारिश होने की संभावना हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में बीते 1.3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो लखनऊ में 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार है। कई जिलों में बारिश की चेतवानी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें:- Holi 2024: होली खेलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
मौसम विभाग की माने तो आज शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बरेली में बारिश होने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने की संभावना है। इस के साथ ही दिन के समय तेज हवा भी चलेगी।
ये भी पढ़ें:- UP Weather: आज यूपी के इन इलाकों में बारिश के आसार! जानें अपने शहर का हाल