India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी के साथ ज़बरदस्त घने कहरे के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक तीन-चार दिनों तक सुबह और शाम को घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में और सर्दी बढ़ेगी। प्रदेश में 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके कारण 30 दिसंबर से नए साल पर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं कड़ाके की ठंड के कारण यूपी के गाजियाबाद और आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी की ओर से बड़ा आदेश जारी किया गया है। एक ओर जहां गाजियाबाद के स्कूलों में जहां बदलाव किया गया है तो वहीं आगरा के स्कूलों में आज यानी गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। लेकिन कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। तो वही पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का चेतावनी जारी की गई है तो वहीं पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
ALSO READ:
Varanasi: श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भिखारियों ने दिखाई आस्था, किया 4 लाख का दान