India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी है। आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में अब पारा और चढ़ेगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अभी कुछ दिनों तक यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है।
बिते दिनों प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। जिससे मौसम सुहवना बना हुआ था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2-3 दिन यूपी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। प्रदेश में चढ़ते पारे ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी लखनऊ में तो 7 दशकों में छठी सबसे गर्म रात रविवार की रही है। यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा और अगले 48 घंटे में इसमें कुछ कमी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम होगा, जिससे पारा अब धिरे-धिरे चढ़ेग।
पिछले दिनों यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। वहीं अब तो कुछ दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन 3 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन के समय 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जिससे लखनऊ से लेकर नोएडा तक लोगों को बढ़े हुए तापमान का असर दिखेगा। तेज धूप होने के कारण से लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे।
ALSO READ: Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत आकर की एक और गलती, दोबारा बढ़ीं मुश्किलें
UP News: सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा! फटा सिलेंडर, कई लोगों की मौत