India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। यहां कभी बारिश तो, कभी गर्मी सितम ढा रही है। अब मौसमन विभाग ने एक बार फिर बारिश होने के आसार जाताएं है। इस दौरान प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस लेकर लखनऊ मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से यूपी में गर्मी भंयकर रूप धारण कर लेगी।
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग में आज यानी 6 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होने की आशंका जाता है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होगी। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने के आसान है। 6 अप्रैल को मुजफ्फनगर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, ज्योतिबाफुले नगर और बिजनौर में बारिश की संभावना हैं।
यूपी में बारिश के बाद तापमान बढ़ने लगेगा और भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। फिलहाल प्रदेश में शाम के समय अच्छा मौसम बना हुआ है। तो वहीं, दोपहर के वक्त जोरदार धूप देखने को मिल रहा है। सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और वहीं न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा।
ALSO READ: हेमा मालिनी पर हुई टिप्पणी पर CM योगी का पलटवार, कहा- अपने लिए गड्ढा खोद..
Shamli: लोगों के लिए काल बना ट्रक! अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल