होम / UP Weather: यूपी में उमस ने किया हाल-बेहाल, जानिए कब होगी बारिश

UP Weather: यूपी में उमस ने किया हाल-बेहाल, जानिए कब होगी बारिश

• LAST UPDATED : July 14, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज),UP Weather: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। लेकिन कल प्रदेश में कुछ ही इलाकों में बारिश हुई बाकि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में उमस के कारण लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का उमस के कारण जीनव दुसवार हो गया है। जरा-सा चलने पर ही लोग पसीने से भीग जा रहे हैं। वहीं पिछले दिनों उत्तराखंड से पानी छोड़ने के कारण यूपी में कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित जिलों की लागातर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया परेशान

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। पिछले कई दिनों से तापमान में कमी देखी जा रही थी, लेकिन अब बूंदाबांदी के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। बारिश के बाद अचानक बढ़ी उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों का अपडेट जारी किया है। शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: अनंत अंबानी की शादी में अन्नया पांडे ने क्यों दिया निक जोनस को धक्का

तीन दिन जमकर बारिश होने के आसार

अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुजफ्फरपुर, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ में बारिश का येलो नोटिस जारी किया गया है। बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर।

ALSO READ: Agniveer: BSP सुप्रीमो मायावती ने अग्निवीर को लेकर कहा, ‘सरकार इधर-उधर की कर रही बात’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox