India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें 60 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें की मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मानसून ने यूपी में पूरी तरह से एंट्री कर ली है, जिससे लोगों में काफी राहत देखा जा सकता है। भीषण गर्मी के बाद ऐसे मौसम में लोगों को काफी आराम महसूस हो रहा है। दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण मैदानों में दिक्कत देखी जा रही है। आने वाले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर शुक्रवार और शनिवार को इन आंखों में बारिश देखी जाएगी।
Read More: Rahul Gandhi: राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, पीड़ितों से की मुलाकात
जिन जिलों को मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है उनमें एटा, नोएडा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, कांशीरामनगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, इलाहाबाद, गाजीपुर, सहारनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंडीगढ़, सोनभद्र, हाथरस, मथुरा आदि शामिल हैं। इन जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अधिकतम तापमान 38.2 से 27 डिग्री तक बना रहेगा।