होम / UP Weather: यूपी में बारिश के साथ हुई फरवरी महीने की शुरुआत, जानें आने वाले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

UP Weather: यूपी में बारिश के साथ हुई फरवरी महीने की शुरुआत, जानें आने वाले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

• LAST UPDATED : February 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी में ठंड का कहक लगातार जारी है। कड़ाके सर्दी के बीच बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और पश्चिमी यूपी के कई श्रेत्रों में जमकर बारिश देखने को मिली। गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, मुजफ्फरनगर के कई श्रेत्रों में रातभर बारिश हुई, जिसके कारण ठंड और इजाफा हो गया। ठंड में बारिश होने के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ गई हैं। आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है।

प्रदेश में बारिश और विजली चमकने की आशंका

यूपी में आज कई जगहें पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और विजली चमकने की आशंका है। इसके साथ ही राज्य में एक या दो जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की चेतावनी है।

तीन दिनों तक राज्य में बारिश का दौर जारी- मौसम विभाग 

अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 से 5 फरवरी तक यूपी में अलग-अलग जगहों पर बारिश और आंधी की संभावना है। इस बीच लोगों को घने कोहरे से भी जूझना पड़ा। फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

ALSO READ: 

Valentine’s Day 2024: इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, यूपी के इन 5 जगहों का करें दीदार 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट का अहम फैसला, व्यासजी तहखाने में मिलेगा पूजा-पाठ का अधिकार?

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox