India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Today: यूपी में ठंड के साथ-साथ अब कोहरे का सितम भी शुरू हो चुका है। आज 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ सहीत कानपुर, गाजीपुर, मेरठ, बलिया समेत कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाह की ओर से बाराबंकी और अयोध्या में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां इतना घना कोहरा है कि सुबह के समय आस-पास की चीजों को देखना भी मुश्किल रहा। सुबह के समय भी लोग लाइट जला कर गाड़ियां चला रहे है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। लेकिन कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। तो वही पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का चेतावनी जारी की गई है तो वहीं पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 26 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो 30 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
ALSO READ:
Uttarakhand Crime: शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! बाप और बेटे ने ही कर दी भाई की हत्या, मां भी रही शामिल