India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अगस्त का आगाज बारिश के साथ हुआ है। जहां एक ओर बारिश का सिलसिला शुरू है तो वहीं, बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कही हल्की व कही भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ इलाकों में जोरदार हवाएं चली भारी बारिश से जहां शहरों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बारिश से काफी फायदा हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो जुलाई महीने के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 32% कम बारिश हुई है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस दौरान सामान्य से 11% अधिक बारिश हुई है। जिसके कारण प्रदेश में समेकित तौर पर मानसून के पूर्वार्द्ध (जून-जुलाई) के दौरान 357.6 मिमी. के दीर्घकालिक औसत की तुलना में अब तक कुल 298.8 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 16% कम है।
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 31, बहराइच में 11, बलिया में 9, बांदा में 38, बाराबंकी में 20, बस्ती में 6, चंदौली 7, फतेहपुर में 10, गाजीपुर में 26, गोरखपुर में 11, कानपुर नगर में 11, कौशांबी में 14, लखनऊ में 16, प्रतापगढ़ में 9, मिर्जापुर में 7, प्रयागराज में 20, रायबरेली में 10, सीतापुर 10, सोनभद्र में 17, सुल्तानपुर में 34, उन्नाव में 11, वाराणसी में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
आगरा, अलीगढ़, गौरैया, बाँदा, बिजनौर, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर फिरोजाबाद, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, कौशाम्बी, मैनपुरी, मथुरा, मिर्ज़ापुर, मुजफरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र, उन्नाव और आस पास के क्षेत्र |
आगरा, बदायू, औरैया, बांदा बाराबंकी, बुलंदशहर चंदौली चित्रकूट, एटा, इटावा, फल्चाबाद फतेहपुर फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद गाजीपुर, हमीरपुर हापुड़, हाथरस जालौन जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी और आस पास के क्षेत्र |