India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का अंदाज ही कुछ अलग बना हुआ है। जहां बीते समय से मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां प्रदेश में उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना निकाला हुआ है, तो दूसरी ओर अचानक बारिश से मौसम सुहाना हो जाता है। मानसून का प्रभाव कम होने के कारण बारिश भी एक या दो स्थानों पर ही हो रही थी, जिससे लोग का गर्मी से बुरा हाल था। मगर आज सोमवार से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आज से 26 अगस्त तक प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन उसके बाद भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं। मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान आगरा ताज में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.4 के सापेक्ष 1 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि सामान्य से 87% कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 15, जालौन में 6, महोबा में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अनुमान बारिश 8.2 मिली मीटर के सापेक्ष 4.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 46% कम है।
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं आगरा, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर तथा उनके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर,रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, चित्रकूट, बांदा तथा उनके आसपास के जिलों में माध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज ,कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी मे गरज चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Also Read: Gorakhpur: CM योगी आज गोखरपुर दौरे पर, नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर कार्यक्रम में होंगे शामिल
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…