होम / UPPCL: Power Corporation का बड़ा फैसला, लंबे समय से तैनात कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर

UPPCL: Power Corporation का बड़ा फैसला, लंबे समय से तैनात कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर

• LAST UPDATED : July 13, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UPPCL: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में बड़ा बदलाव होने वाला है। संविदाकर्मियों और टेक्निकल ग्रेड-2 के कर्मचारियों का जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा। यह निर्णय 9 जुलाई को पावर कार्पोरेशन की बैठक में लिया गया था और नए निर्देश जारी किए गए। बैठक में यह निर्देश जारी किया गया कि जो संविदाकर्मी और टेक्निकल ग्रेड 2 के कर्मचारी 3 से 5 वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात हैं उनका ट्रांसफर किया जाएगा। इस बदलाव का उद्देश्य विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाना और कर्मचारियों के बीच संतुलन बनाए रखना है।

Read More: Fraud Alert: एक्सिस बैंक में फर्जी साइन से 30 करोड़ का लोन हुआ पास, जानें मामला

जल्द प्रक्रिया होगी शुरू

जानकारी के मुताबिक नई तैनाती की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। जिन उपकेंद्रों पर ये कर्मचारी लंबे समय से तैनात थे, वहां से उनकी तैनाती हटाई जाएगी और उन्हें नए स्थानों पर भेजा जाएगा। इस निर्णय से बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के बीच हलचल मची हुई है। कई कर्मचारियों ने इस कदम का स्वागत किया है, वहीं कुछ ने अपने स्थानांतरण पर चिंता व्यक्त की है। पावर कार्पोरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बदलाव से विभाग के द्वारा राज्य में बिजली सेवाओं में सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

Read More: Gonda News: महिला की गला रेतकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox