होम / UPPSC PCS Result 2022: मुजफ्फरनगर में गरीब किसान का बेटा बना जिला समाज कल्याण अधिकारी

UPPSC PCS Result 2022: मुजफ्फरनगर में गरीब किसान का बेटा बना जिला समाज कल्याण अधिकारी

• LAST UPDATED : April 8, 2023

इंडिया न्यूज: (Son of poor farmer became District Social Welfare Officer in Muzaffarnagar) किसान परिवार में जन्मे संदीप चौधरी का चयन जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है। बता दें कि संदीप चौधरी मुजफ्फरनगर जनपद के गांव भौराकलां के निवासी हैं। संदीप चौधरी ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया हैं। परिजन अपने बेटे की सफलता पर खुश है।

खबर में खास:-

  • किसान परिवार में जन्मे संदीप चौधरी का चयन जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ
  • किसी बीमारी के कारण पद छोड़ना पड़ा था
  • कामयाबी का श्रेय पिता को

किसी बीमारी के कारण पद छोड़ना पड़ा था

खेतीबाड़ी से जीवन यापन करने वाले किसान अरविंद बालियान के बेटे संदीप चौधरी ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। रसायन विज्ञान में शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्ष 2015 मे संदीप चौधरी का चयन थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था। संदीप चौधरी ने बिहार प्रांत के जनपद गया के ट्रेनिंग सेंटर में दो साल कड़ी मेहनत की, लेकिन किसी बीमारी के कारण पद छोड़ना पड़ा था। संदीप चौधरी ने यूपीपीसीएस परीक्षा मे बिना कोचिंग लिए सफलता का परचम लहराया है।

कामयाबी का श्रेय पिता को

संदीप चौधरी का कहना है लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलेगी। संदीप अब तक भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्री और मेन परीक्षा भी पास कर चुका है। इंटरव्यू के बाद परिणाम आना शेष है। उन्हें इस परिणाम में निश्चित सफलता मिलने की उम्मीद है। वो अपनी कामयाबी का श्रेय पिता को देते है।

Also Read: UP News: टीचर बना हैवान! होमवर्क देने के लिए छात्रा रोकी! फिर की हैवानियत, स्कूल जाने से कांप रही बच्ची

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox