होम / Uproar During The Shooting Of Gadar Part 2 In Lucknow :  लखनऊ में गदर पार्ट टू की शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा, स्थानीय कलाकारों ने लगाए पैसा न देने के आरोप

Uproar During The Shooting Of Gadar Part 2 In Lucknow :  लखनऊ में गदर पार्ट टू की शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा, स्थानीय कलाकारों ने लगाए पैसा न देने के आरोप

• LAST UPDATED : March 2, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Uproar During The Shooting Of Gadar Part 2 In Lucknow मशहूर फिल्म गदर पार्ट टू बन रही है और इसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। शूटिंग लखनऊ के ला मार्टिनयर ब्वायज कालेज में हो रही थी। इस दौरान स्थानीय जूनियर कलाकारों ने पैसों को लेकर हंगामा कर दिया। इन कलाकारों का कहना था कि शूटिंग के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है। वहीं प्रोडक्शन की टीम का कहना था कि सिर्फ किराया और खाना दिया जाना था। शोर शराबा बढ़ा तो यूनिट काम समेट कर होटल चली गई। इधर सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनो पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं दी है।

भीड़ दिखाने के लिए स्थानीय कालाकारों को किया गया शामिल Uproar During The Shooting Of Gadar Part 2 In Lucknow

गदर टू की शूटिँग के लिए स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है। बुधवार को फिल्म में भीड़ दिखाने के लिए कुछ सह-कलाकारों को बुलाया गया था, जिसको लेकर करीब 150 स्थानीय कलाकार जुटे थे। जहां निर्देशक अनिल शर्मा के सहयोगियों ने भीड़ को रुपये देने की जगह सिर्फ खाना देने की बात कही।

विरोध पर किराया और बढ़ाने की बात पर सहमत हुए। जिसके बाद कलाकारों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर फिल्म की टीम ने पुलिस को बुला लिया। साथ ही बिना किसी को रुपये दिए चले गए। यदि जल्द कलाकारों को पैसा नहीं दिया गया तो थाने पर लिखित शिकायत की जाएगी। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर के मुताबिक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : Husband Murdered Wife and Mother in Law : पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध से रोकने पर किया वारदात

Also Read : UP Election 2022 Sixth Phase Voting Tomorrow : छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान कल, सीएम समेत दर्जनों दिग्गजों का होगा फैसला

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox