इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Uproar During The Shooting Of Gadar Part 2 In Lucknow मशहूर फिल्म गदर पार्ट टू बन रही है और इसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। शूटिंग लखनऊ के ला मार्टिनयर ब्वायज कालेज में हो रही थी। इस दौरान स्थानीय जूनियर कलाकारों ने पैसों को लेकर हंगामा कर दिया। इन कलाकारों का कहना था कि शूटिंग के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है। वहीं प्रोडक्शन की टीम का कहना था कि सिर्फ किराया और खाना दिया जाना था। शोर शराबा बढ़ा तो यूनिट काम समेट कर होटल चली गई। इधर सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनो पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं दी है।
गदर टू की शूटिँग के लिए स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है। बुधवार को फिल्म में भीड़ दिखाने के लिए कुछ सह-कलाकारों को बुलाया गया था, जिसको लेकर करीब 150 स्थानीय कलाकार जुटे थे। जहां निर्देशक अनिल शर्मा के सहयोगियों ने भीड़ को रुपये देने की जगह सिर्फ खाना देने की बात कही।
विरोध पर किराया और बढ़ाने की बात पर सहमत हुए। जिसके बाद कलाकारों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर फिल्म की टीम ने पुलिस को बुला लिया। साथ ही बिना किसी को रुपये दिए चले गए। यदि जल्द कलाकारों को पैसा नहीं दिया गया तो थाने पर लिखित शिकायत की जाएगी। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर के मुताबिक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…