UPSSSC
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की वैधता अवधि को बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया है। यूपी सरकार के इस कदम ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। पीईटी-21 की वैधता अवधि 8 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
27 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी वैधता
पीईटी-21 की वैधता अवधि 27 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की वैधता अवधि को बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया है। इसकी अवधि 27 अक्तूबर को समाप्त हो रही थी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है। जो कि आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध होगा।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में केवल 25 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो बाद में खोली जानी थी।, हालांकि अभी तक आयोग की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया।