Uttar Pradesh By Poll
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि मैनपुरी सीट पर लोकसभा जबकि रामपुर और खतौली में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के गढ़ में हो रहे इस उपचुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालते नजर आएंगे।
पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे इन उपचुनावों के लिए यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक के अलावा फिल्मी दुनिया से जुड़े लोक सभा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भी स्टार प्रचारक बनाया है।
स्टार प्रचारकों में इन नेताओं का नाम
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल एवं साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- मुख्तार अब्बास नकवी और राम शंकर कठेरिया को भी स्टार प्रचारक बनाया है। इन नेताओं के अलावा धर्मपाल, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जेपीएस राठौड़, गिरीश यादव, असीम अरुण, बलदेव औलख, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, राजवीर सिंह, सुब्रत पाठक, गीता शाक्य, धर्मेंद्र कश्यप, हरनाथ सिंह यादव , अश्वनी यादव, राम नरेश अग्निहोत्री, चौधरी वीरेंद्र सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मोहित बेनीवाल, रजनीकांत महेश्वरी, सत्यपाल सैनी और मानवेन्द्र सिंह लोधी को भी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।
बता दें कि भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी की लोक सभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ शिवपाल सिंह यादव के पुराने करीबी रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर विधानसभा क्षेत्र से आकाश सक्सेना और उत्तर प्रदेश के ही खतौली विधान सभा क्षेत्र से राजकुमारी सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के 10 जिलों के बनेगा खूबसूरत डिजाइन वाला न्यायालय भवन, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश