Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh) । सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम यहां उद्यमियों और व्यापारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गोरखपुर प्रशासन एवं उद्योग विभाग ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां जोरों शोरों से कर ली हैं। सीएम शनिवार की सुबह गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग ने इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जिम्मा लिया है। तकरीबन 200 उद्यमियों एवं व्यापारियों के शामिल होने की आशंका जताई गई है। कार्यक्रम दोपहर बाद तीन बजे से होगा।
मुख्यमंत्री उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को सुन समाधान करेंगे। माना जा रहा है कि गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे कई अहम योजनाएं उद्योग को लेकर विकसित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में विधायक राजेश्वर सिंह ने शुरू किया डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान