Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, बस्ती (Uttar Pradesh)। दो टॉयलेट सीट एक साथ लगाने के बाद बस्ती जिले में नया मामला सामने आया है। यहां पंचायती राज विभाग ने अब एक साथ चार टॉयलेट सीट बना दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रकरण में डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया है। इससे पहले बस्ती मुख्यालय से 20 किमी दूर कूदरहा ब्लॉक में मामला सामने आया था। अब गौराधूंधा गांव में इंजीनियर और प्रधान ने यह कारनामा दिखाया है।
10 लाख में बनाया सामुदायिक शौचालय
दरअसल, गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन आज तक इसका कोई भी व्यक्ति प्रयोग नहीं कर पाया। इकारण यह है कि शौचालय बनाए तो गए मगर उसके दरवाजे नहीं लगाया गया और एक ही रूम में दोनों सीट बैठाया देगी तो ऐसा कोई गांव में नहीं है जो लोक लाज को ताक पर रखकर शौचालय का प्रयोग कर सकें।
#Basti
प्रशासन की बड़ी लापरवाही
चर्चा का विषय बना शौचालय
एक शौचालय में लगी 4 सीटें
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश#IndiaNewsUP #BastiNews @dmbas_ pic.twitter.com/tnWcvGYzOk— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 30, 2022
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया और सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को ठीक करें।