Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। पूर्व मंत्री और यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने सीएम योगी को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड पर नियमानुसार काम न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों बोर्ड के लिए प्रशासन की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।
#लखनऊ
मोहसिन रजा ने सीएम को लिखा पत्र
हज कमेटी के चेयरमैन है मोहसिन रजा
शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड पर प्रशासक नियुक्त की मांग
बोर्डों के नियमानुसार काम ना करने का गंभीर आरोप
बोर्ड पर शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप#Lucknow @Mohsinrazabjpup @myogiadityanath #UP #IndiaNewsUP pic.twitter.com/8WQiOi94hC— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 18, 2022
मोहसिन रजा ने लेटर में लिखी ये बातें
‘बोर्ड का कर्तव्य है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग वक्फ अधिनियम के अधीन इस प्रकार करे कि उसके अधीक्षण में आने वाले वक्फों को उचित रूप से अनुरक्षित, नियंत्रित और प्रशासित किया जा सके और उसकी आय का उपयोग उन उद्देश्यों अथवा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए किया जाए जिसके लिए वक्फ स्थापित किए गए हैं।
परन्तु इसके विपरीत वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण लगातार बने हुए हैं एवं इसकी आय का दुरुपयोग होने के कारण पसमांदा एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद अब तक नहीं हो सकी है। उपरोक्त दोनों बोर्डों की हालत भी अत्यंत गंभीर है।’
पूर्व मंत्री ने कहा कि अनियमितताओं को देखते हुए राज्य सरकार दोनों बोर्डों में किसी उच्च अधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर अपने नियंत्रण में संचालित करे।
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो को बताया एक नस्ल का आदमी