Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की घेराबंदी शुरू हो चुकी है। याकूब पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। याकूब के साथ उसकी पत्नी और 7 अन्य लोगों पर गैंगस्टर लगा है। वहीं पुलिस लगातार याकूब और उसके परिवार की तलाश में जुटी है। कभी भी याकूब की संपत्ति जब्तीकरण के लिए 14 ए की कार्यवाही हो सकती है। हाजी याकूब के 2 मकानों, 1 फैक्टरी और 2 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया जा चुका है।
डीएम की अनुमति के बाद याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा कुरैशी दोनों बेटों इमरान और फिरोज पर देर रात खरखौदा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। याकूब के दोनों बेटे इमरान, फिरोज पर पहले ही इनाम घोषित है। गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने पर इनाम बढ़ भी सकता है।
याकूब की फैक्टरी में हो रहा था अवैध कटान
बता दें कि 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग पकड़ी थी। फैक्टरी से भारी मात्रा में मांस बरामद किया था। उसके बाद से ही याकूब पर शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले 8 महीने से लगातार पुलिस याकूब और बेटों की तलाश कर रही है लेकिन याकूब भागा भागा फिर रहा है।
17 के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
याकूब की फैक्टरी में अवैध मीट पैकेजिंग मिलने के बाद पुलिस ने याकूब, पत्नी दोनों बेटों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो बार आरोप पत्र दाखिल किए हैं। शमजिदा बेगम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जबकि याकूब, फिरोज और इमरान की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने मंगाया संपत्ति रिकार्ड
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र के साथ याकूब ने चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया था। पुलिस इसी ब्यौरे को आधार बनाकर उसकी संपत्ति की जांच करेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से यह डिटैल मांगी गई है।
याकूब समेत इन पर भी लगा गैंगस्टर
हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन, शमजीदा बैगम उर्फ संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा निवासीगण मस्जिद तेलियान सोहराब गेट कोतवाली, मोहित त्यागी पुत्र बुद्ध प्रकाश त्यागी निवासी शास्त्रीनगर पीवीएस रोड थाना मेडिकल, फैजाब पुत्र हकीम निवासी घोसीपुर खरखौदा, मुजीब पुत्र अली निवासी नरहाड़ा खरखौदा का नाम है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार याकूब की संपत्ति की जांच जारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन शुरू हो चुका है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…