राहुल पांडेय
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए टीम इंडिया सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचेगी।। टीम इंडिया यहां करीब साढ़े तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है। 24 फरवरी को श्रीलंका के साथ अंतरराष्ट्रीय डे नाइट मैच खेला जाएगा। T- 20 का यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि श्रीलंका की टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंचेगी। बुधवार को दोनों ही टीमें अभ्यास करेगी।
टीम इंडिया जहां हयात होटल में ठहरेगी, वहीं श्रीलंका टीम के रूकने की व्यवस्था होटल ताज में की गई है। इकाना स्टेडियम को बॉयो बबल्स में तब्दील कर लिया गया है। इससे पहले यहां भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला हुआ था। इसमें रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने मैच जीत लिया था। पीच को एक बार फिर से मैच के लिए तैयार किया गया है।
लाइट टेस्टिंग का काम पूरा किया गया
मैच के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए लाइट टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इकाना के कयूरेटर पिच की देखभाल के अलावा आउट फील्ड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है । यहां तक की दोनों टीमों के खिलाड़ियों का डाइट चार्ट और व्यंजन की सूची भी तैयार कर ली गई है।
नगर स्वास्थ्य विभाग इकाना में सोमवार को दर्शक दीर्घा व अन्य हिस्सों में खासी फॉगिंग कराएगा ताकि, मैच के दौरान मच्छरों के प्रकोप का सामना न करना पड़े। फॉगिंग के दौरान यहां एंटी मॉस्कीटो स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा।