India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: वे बसीरीज व फिल्में हमारे दैनिक जीवन पर सकारात्मक और नकारत्मक दोनों रुपों में प्रभाव छोड़ती है। कुछ लोगों को फिल्म और वेबसीरीज इतना प्रभावित करती है कि वह फिल्मों के नकारात्मक प्रभावों को अपने दैनिक जीवन में उतारना शुरु कर देते है। कानपुर के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी से चौकाने वाला मामला सामने आया है।
बता दें, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सहपाठी छात्र नीलेंद्र की हत्या का आरोपी छात्र आपराधिक घटनाओं पर बनी वेबसीरीज का बहुत ज्यादा शौकीन है। उसने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वे बसीरीज चार बार देख रखी थी। इस दौरान आरोपी छात्र को मिर्जापुर वेबसीरीज के गुड्डू भइया के कैरेक्टर ने इतना प्रभावित किया की छात्र ने उसके व्यवहार को अपने दैनिक जीवन में उतारना शुरु कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गुड्डू भइया जैसे ही सरेआम कत्ल करके इलाके में दहशत फैलाना चाहता था। मूलरूप से महाराजपुर, रूमा के लालापुर गांव का रहने वाला हत्यारोपी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। माता-पिता अपने के प्यार में आरोपी छात्र इस कदर बिगड़ा कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगा।
सीपी घाटमपुर दिनेश कुमारए शुक्ला ने बताया कि उसकी लड़ाई-झगड़े की आदत से तंग आकर परीवार वालों ने उसे उसके फूफा के पास गंगापुर भेजा था। यहां पर भी उसमें कोई सुधार नहीं आया। वह कभी फूफा के मोबाइल तो कभी दोस्त का मोबाइल घर पर लाकर अक्सर रात-रातभर तक वेबसीरीज देखा करता था।
इसी का असर था कि वह अपने स्कूल के दोस्तों पर भी छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था और वह जरा सी बात पर हाथ छोड़ देता था। कई बार उसके दोस्तों ने कई बार उसे गुड्डू पंडित के डायलॉग भी बोलते सुना।
पढ़ाई लिखाई में मन न लगने और आए दिन किसी न किसी से झगड़ने से परेशान होकर परिवार वालों ने उसे लखनऊ में रहने वाले उसके चाचा के पास भेजा दिया।
वहां पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।चाचा के रोकने-टोकने पर वह उन पर भी हावी होने लगा। अरोपी छात्र की इन हरकतों से परेशान होकर उसके चाचा ने भी उसे अपने साथ रखने से साफ- साफ मना कर दिया। दो साल पहले बिधनू निवासी छात्र के फूफा उसे साथ ले आए। नीलेंद्र की हत्या से अवाक रहे हत्यारोपी के फूफा ने कहां कि वह तो उसे अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन वह अपराधी बन गया।
यू-ट्यूब और ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंसक वेबसीरीज देखकर छात्र की सोच भी अपराधियों जैसे हो गई। उससे पूछताछ में इन सबके प्रभाव का पता चलता है। आरोपी को बच्चों की कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है।
Also Read: Sawan Somwar 2023: सावन के चौथे सोमवार पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ ……
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…