इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: आगामी दिनों में नवरात्र सहित कई सारे त्योहारों को देखते हुए यूपी पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच वाराणसी जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही लखनई स्थित सीएम आवास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दें कि सीएम योगी का शनिवार को वाराणसी दौरा भी था। यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई है।
वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी
बता दें कि जिस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है उसी कोर्ट में ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। अब ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सात अक्टूबर को फैसला सुनाया जाना है।
आधी रात मुख्यमंत्री आवास पर आई धमकी भरी कॉल
वहीं लखनऊ में शुक्रवार आधी रात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आई एक काल से राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी में सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर आज एक फोन काल से वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आधी रात को पांच कालीदास मार्ग आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था।
वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो। इतना पूछते ही कालर ने फोन काट दिया। इसके बाद ड्यूटी स्टाफ ने वहां पर सीनियर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। पूरे मामले को लेकर साइबर टीम एक्टिव हो गई है।
सब्जी विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में लिया
जामकारी के मुताबिक जिस मोबाइल से धमकी भरी काल आई थी, उस मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस वहां के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन तो चोरी हो गया है। उसको तो पता ही नहीं है कि किसने काल की है। जिस नंबर से धमकी भरी काल की गई है, वो नंबर सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।