इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मेरठ: यूपी में सनसनीखेज घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मेरठ में हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। मंगलवार सुबह परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शव की पहचान करा पाई। फिलहाल शव से गायब गर्दन को तलाश किया जा रहा है।
पुलिस शव से गायब गर्दन की तलाश में जुटी
परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम खजूरी में मंगलवार को गर्दन कटा युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन तीन घंटे बाद मृतक की पहचान क्षेत्र निवासी युवक के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस शव से गायब गर्दन को तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शव के पास से एक मोबाइल भी मिला है, जिससे दोनों सिमकार्ड गायब हैं।
ईख के खेत में मिला शव
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे ग्राम खजूरी निवासी मुनकाद व शाहरुख भैंसा-बुग्गी लेकर पशुओं का चारा लेने अपने खेतों पर जा रहे थे। जैसे ही वह खजूरी-लालपुर के बीच चकरोड से अपने खेत पर पहुंचे तो चकरोड़ के बीचों बीच खून पड़ा मिलने पर दोनों युवकों ने अपनी भैंसा बुग्गी रोक ली। इसके बाद वे उतरकर छानबीन करते हुए आगे बढ़े तो केवल 20 मीटर की दूरी पर ईख के खेत में गर्दन कटा शव दिखाई दिया। सिर कटी लाश देख दोनों युवकों के होश उड़ गए। दोनों बिना चारा लिए ही घर वापस लौट आए और ग्रामीणों को गर्दन कटा शव मिलने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने सूचना थाना पुलिस को दी।
पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया शव
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व आसपास गांव के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने तकरीबन दो घंटे तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद गांव के युवकों द्वारा मोबाइल पर गर्दन कटी लाश की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई।
हाथ में लगी चोट से हुई शव की पहचान
इसके बाद शव की पहचान कपड़े, बेल्ट व हाथ में चोट से कपिल पुत्र धीरेंद्र के रूप में हुई। कपिल की हत्या की सूचना पर पिता धीरेंद्र मौके पर पहुंचे और फूट-फूट कर रोने लगे। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं गर्दन कट शव की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात मौके पर पहुंचे तथा परिवार के लोगों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने एसपी देहात से मृतक कपिल की गर्दन बरामद करने की मांग की।
वहीं पुलिस आसपास के खेतों में कपिल के शव से गायब गर्दन की तलाश कर रही है। पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग जोड़कर चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कपिल के पिता धीरेंद्र उर्फ भगत जी एक जमीदार हैं और गांव के एक सम्मानित व्यक्ति हैं, वहीं मृतक कपिल नशे का आदी है वही पिता ने एसपी देहात को बताया बेटा दो दिन से घर से गायब था, परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…