Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, सीतापुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सनसनीखेज हत्या की खबर है। यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। उसका शव बैग में भरा था। शव कई टुकड़ों में था। हत्यारे महिला का सिर और अन्य पार्ट्स काटकर अपने साथ ले गए। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ASP (दक्षिण सीतापुर) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, “महिला का शव गन्ने के खेत में मिला। महिला विवाहिता है जिसकी गला घोंट के हत्या की थी। पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला था और कुछ जगाहों से काटा था।”
हमने शव को बरामद कर लिया है और मौके पर निगरानी दल, फोरेंसिक आदि दल मौजूद हैं। हमें लगता है कि पत्नी-पति का आपसी विवाद है जिसके चलते पति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या की होगी और कोई पहचान न पाए इसलिए चेहरे को कुचला होगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है।
दरअसल, मंगलवार देर शाम रामपुर कला थाना क्षेत्र के ग्रामीण अपने खेतों से जानवरों को चला कर घर वापस आ रहे थे। तभी उन्हें खेत में खून दिखाई दिया। ग्रामीण जब कुछ और आगे बढ़े तो एक महिला का निवृत्त क्षत-विक्षत पड़ा हुआ दिखाई दिया। महिला के धड़ को देख ग्रामीण भयभीत हो गए और भागकर गांव पहुंचे जिसकी सूचना गांव वालों ने प्रधान को दी। पूरे मामले की जानकारी होते ही प्रधान ने सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस को अवगत कराया।
मौके पर पुलिस को खेत से महिला का सर कटा हुआ धड़ बरामद हुआ। इतना ही नहीं महिला का एक हाथ और एक पैर भी गायब था। मौके पर पहुंचे एएसपी एनपी सिंह ने पुलिस की कई टीमें बनाकर महिला के गायब अंगों की तलाश के लिए भेजा मौके पर की गई छानबीन के दौरान महिला के इलाज से कुछ दूरी पर बोरा और गिलास बरामद हुए हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…