Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की तरफ से हरियाणा की फार्मास्युटिकल कंपनी के बनाए गए 4 कप सिरप को लेकर यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, WHO ने कहा है कि ये प्रॉडक्ट मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। ये सुरक्षित नहीं हैं। खासतौर पर बच्चों में इनके इस्तेमाल से गंभीर समस्या हो सकती है। मौत का भी खतरा है।
WHO ने यह भी कहा है कि गाम्बिया में बच्चों की मौत गुर्दों के खराब हो जाने से हुई है। संभव है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई है।
डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट:
प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड को WHO ने असुरक्षित घोषित किया है। अपनी रिपोर्ट में कहा है इन कप सिरप में डायथेलेन ग्लाईकोल और इथिलेन ग्लाइकोल की मात्रा ज्यादा है, जो इंसानों के लिए जानलेवा हो सकते हैं।
चारों सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल कंपनी बना रही है। कंपनी 22 नवंबर 1990 में रजिस्टर्ड हुई थी। चार डायरेक्टर वाली इस कंपनी की पिछले साल नवंबर में जनरल मीटिंग हुई थी। कंपनी कागजों में एक्टिव है। लेकिन इस उसने अपनी बैलेंस शीट नहीं भरी है।
कंपनी ने WHO को अभी तक इन सिरप के लिए सुरक्षा और क्वालिटी की गारंटी नहीं दी है। WHO ने चेतावनी दी है कि ऐसे घटिया प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कतई न करें। इनकी मात्रा गड़बड़ होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं।
एफएसडीए के उप आयुक्त एके जैन ने बताया कि ये चारों सिर्फ निर्यात के लिए हैं। यूपी में इनकी बिक्री नहीं होती है। फिर भी एहतियात के तौर पर सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी ये सिरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर नमूनों की जांच कराई जाएगी। इस सिरप के मिलने पर दोहरी कार्रवाई की जाएगी। एक नमूने की रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति प्रदेश में बिक्री करने के अपराध के लिए।
यह भी पढ़ें– सांप लेकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग, हुआ खूब हंगामा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…