Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand ) । देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड के बैरागी कैंप और टनकपुर में एयरो टूरिज्म शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। एयरो टूरिज्म के जरिए पर्यटक हेलीकॉप्टर से हिमालय की सैर कर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने एयरो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा की शुरुआत की है, जिसमें पर्यटक हेलीकॉप्टर से हिमालय की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।
हिमालय दर्शन सेवा शुरू करने की तैयारी
इसी तर्ज पर पिथौरागढ़ के टनकपुर और बैरागी कैंप ऋषिकेश से भी हिमालय दर्शन सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का फोकस एयरो टूरिज्म को बढ़ावा देने पर है। इसके लिए बैरागी कैंप और टनकपुर का चयन किया गया है, जहां पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिए हिमालय की सैर कर सकेंगे।
जल्द ही शुरू होगी सुविधा
हिमालय दर्शन सेवा के लिए 40 मिनट के टूर पैकेज के लिए प्रति यात्री 5,000 रुपये और डेढ़ घंटे के टूर पैकेज के लिए 10,000 रुपये प्रति यात्री का किराया तय किया जा रहा है। इसके लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों से बातचीत चल रही है। सचिव ने बताया कि योजना जल्द ही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Azamgarh: आजमगढ़ में कोरोना बीएफ 7 को लेकर तैयारियां शुरू, प्रदेश भर में होगा मॉक ड्रिल