Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें 26 प्रस्ताव रखे गए। एक को छोड़कर बाकी 25 प्रस्ताव पास किए गए हैं। इस दौरान धर्मांतरण कानून को सख्त करने का निर्णय लिया गया है। अब उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून गैर जमानती हो गया है। इसमें 10 साल की सजा होगी।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक दो दर्जन से ज्यादा बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दी। धामी कैबिनेट में लंबे समय से हाईकोर्ट शिफ्ट करने की मांग को मंजूरी मिली है। जिसमें अब नैनीताल से हल्द्वानी में हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण कानून में संशोधन करते हुए कानून को और सख्त बनाने का काम किया है। कैबिनेट बैठक में राज्य के पशुपालकों को राहत देने के साथ-साथ उनको दूसरे पर मिलने वाली सब्सिडी को बढाने करने का काम किया गया है।
भाजपा विधायक ने अपनी सरकार को घेरा
नैनीताल से हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्टिंग को कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही बीजेपी की विधायक ने नाराजगी जाहिर की है। कैबिनेट के फैसले के तुरंत बाद नैनीताल के विधायक सरिता आर्य ने कहा कि सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है, जिससे नैनीताल के क्षेत्रवासी काफी दुखी और हताश है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर सरकार पर जनप्रतिनिधि से बात न करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि इतना बड़ा फैसला दिया गया लेकिन सरकार की तरफ से उनकी कोई बात नहीं की गई जबकि वो वहां से विधायक हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आर्थिकी नैनीताल हाई कोर्ट पर निर्भर करता है वहां से हजारों बेरोजगार हो जाएंगे जिससे लोगो में गुस्सा है।
कांग्रेस ने कहा- धामी सरकार ने जनता को गुमराह किया
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के मुद्दों पर एक बार फिर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। जिसमें ना तो अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कोई फैसला लिया गया और ना ही UKSSSC के आरोपियों की सीबीआई जांच कराने की मांग मंजूर की गई। भाजपा की सरकार धर्म और जाति को आधार बनाकर चुनाव जीती है इसलिए अब भी उनके द्वारा धर्मांतरण कानून जैसे विषयों को उठाने का काम किया जा रहा है।
कैबिनेट मीटिंग में ये हुए फैसले
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने खेल के मैदानों में व्यवसायिक गतिविधियों पर लगाई रोक, 23 मार्च तक जवाब दाखिल करने का दिया समय
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…