Uttarakhand: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उधमसिंह नगर के सितारगंज में एकीकृत एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से आस पास के लोगों को काफी सहुलियत होगी। वहीं केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए राज्य की धामी सरकार ने पीएम मोदी को ध्यनवाद दिया है।
उत्तराखण्ड को CRIF योजना के "सेतुबंधन" के तहत ₹193.92 करोड़ की लागत के 6 RoBs कार्यों की स्वीकृति हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का हृदयतल से आभार!
निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 29, 2023
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उधमसिंह नगर के सितारगंज में एकीकृत एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी। कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि “केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उधमसिंह नगर के सितारगंज में एकीकृत एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है। कुल 44.50 करोड़ रुपये की लागत वाली इस केंद्रीय सहायता प्राप्त योजना में केंद्र का योगदान 40.05 करोड़ रुपये होगा।”
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत काफी समय से लंबित उत्तराखण्ड राज्य को ₹118.91 करोड़ की स्वीकृति और भुगतान के आदेश जारी हो गए हैं। इस निर्णय हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 29, 2023
एक और ट्वीट करते हुए कार्यालय ने जानकारी दी कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे मछली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों व मछली पालकों की आय में वृद्धि होगी।”
Also Read: UP के हाईवे पर सफर करना है तो करनी होगी जेब ढीली, जानें कितने प्रतिशत बढ़े टोल के दाम
UP Politics: “मेरा घर-राहुल गांधी का घर”,कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, अजय राय ने अपने घर पर लागया बोर्ड