Uttarakhand
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Uttarakhand)। उत्तराखंड में टूरिज्म को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। वहीं राज्य सरकार की इस पहल से चारधाम मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों की आवा जाहि भी काफी आसान हो जाएगी। राज्य सरकार ने यात्रियों की ससहुलियत को देखते हुए चारधाम मार्ग पर चार्जिंग स्टेशन खोलने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्ताव
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के मार्ग में हर 30 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन खोलने के तैयारी में लगी है। राज्य सरकार के इस पहल से चार धाम यात्रा आसान और पर्यावरण मुक्त हो जाएगी। इस पहल को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव भी रखा है। पहले बैटरी वाहनों में सिमित चार्जिंग होने के चलते बैटरी वाहनों को लम्बी दुरी तय करने में काफी समस्या होती थी। मगर राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश में बैटरी वाहनों को लम्बी दुरी तय करने में आसानी होने लगेगी। राज्य के परिवहन विभाग ने इस क्रम में तीर्थ स्थल को जोड़ने वाले मार्गों और संपर्क मार्गों का नाम प्रस्तावित किया है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी से रुद्रप्रयाग और केदारनाथ से बद्रीनाथ को जोड़ने वाले मार्गों को मिलकर पूरा रूट 900 किलोमीटर से ज्यादा है।