Uttarakhand: लोकसभा चुनाव ( General Election ) की तैयारियों में बीजेपी ( BJP) जुट गई है। पार्टी ने हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी( National Executive) की बैठक का आयोजन किया था। जिसमे देश भर के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ( CM Pushkar Singh Dhami) ने भी हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोक सभा चुनाव को लेकर मंथन किया था वहीं पीएम मोदी ( PM Modi ) ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। अब प्रदेश के स्तर पर इस प्रकार की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी ने उत्तराखंड ( Uttarakhand) में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया है।
सीएम धामी ने आज बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति में हिस्सा लिया। पार्टी की ये बैठक देहरादून के रायवाला में आयोजित की गई। इसके दूसरे और आखिरी दिन सीएम धामी ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। सीएम ने कहा कि हमें पूरी ताकत के साथ लोक सभा चुनाव में जाना है।
सीएम धामी ने कहा कि “विश्व में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। पीएम के नेतृत्व में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी लोगों तक पीएम की बात पहुंचाएंगे। इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।” जानकारी हो कि प्रदेश में आने वाले समय में निकाय चुनाव होने को हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर केंद्र ने कमर कस ली है तो राज्यो को फतह करने के लिए प्रदेश की इकाईयां जुट गई हैं। बीजेपी राज्यवार तरीके से कार्यसमिति की बैठक कर रही है। इन बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है। हाल ही में यूपी में भी एक दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रदेश भर के पार्टी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। उत्तराखंड में भी ऐसा ही एक आयोजन किया गया जिसके आखिरी और दूसरे दिन सीएम धामी ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें- Lucknow : सीएम योगी से मिले धाकड़ क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…