Uttarakhand: सीएम धामी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरैन उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में जो भी योजना बनती है उनका लोकार्पण और शिलान्यास किया जाता है। रामनगर, नैनीतील में आज कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए सीएम धामी ने लोगों को संबोधित किया। सीएम धामी ने कई और बातों को भी रखा।
हमारे लिए राज्य की जनता और उनका हित सर्वोपरि है उनके आगे हम जो भी फैसला लेते है वह जनता के हित में लेते हैं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/S0jnv9TtAH
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 29, 2023
रामनगर और नैनीताल पहुंचे सीएम धामी ने योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सारी योजनाओं का काम समय से पूरा होता है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए राज्य की जनता और उनका हित सर्वोपरि है उनके आगे हम जो भी फैसला लेते है वह जनता के हित में लेते हैं। हमारी सरकार द्वारा जो भी विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं उनका शिलान्यास कर समय से लोकार्पण भी किया जा रहा है।
"मुझे ख़ुशी है कि आज रामनगर में उत्सव का वातावरण है। G20 की बैठक के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का धन्यवाद करता हूँ।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/NGGKFHWNO7
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 29, 2023
इस कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आज रामनगर में उत्सव का वातावरण है। G20 की बैठक के लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूँ। सीएम धामी ने कहा कि आज रामनगर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे सभी महानुभावों व देवतुल्य जनता का मैं हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। जानकारी हो कि प्रदेश के इन जिलों में विकास के कई कार्य पहले से चल रहे हैं। इस बीच सीएम धामी ने अन्य कई विकास योजनाओं का आज शिलान्यास किया।