Uttarakhand
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Uttarakhand): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान गौचर चिन्यालीसौड़ और नैनी सैनी हवाई पट्टियों के विस्तारीकरण का मुद्दा भी उठाया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्तावित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सामरिक महत्व बताते हुए निर्माण शुरू करने का आग्रह किया। धामी ने कहा कि ऋषिकेश, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की तरह टनकपुर बागेश्वर लाइन का भी निर्माण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। राज्य को रेल परियोजनाओं की लागत में 50% से अधिक हिस्सेदारी वहन करने की शर्त पर छूट दिलाने का आग्रह किया। तर्क दिया कि जिन रेल परियोजनाओं का रेट ऑफ रिटर्न निगेटिव है, उनकी भी स्वीकार करना उत्तराखंड के लिए जरुरी है।
कृषि बागवानी को किया जा रहा प्रोत्साहित
सीएम ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी ग्रैरसैंण के निकट स्थित चौखुटिया क्षेत्र एयरपोर्ट की स्थापना की जाए। कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक दोनों में कृषि बागवानी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेतों में जल्द शुरू होगा 500-500 हेक्टेयर के दो-दो क्ल्सटर का गठन होना है।