होम / Uttarakhand dengue attack: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप, नया हॉटस्पॉट बना पौड़ी जिला

Uttarakhand dengue attack: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप, नया हॉटस्पॉट बना पौड़ी जिला

• LAST UPDATED : September 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand dengue attack: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन डेंगू मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मैदान हो या फिर पहाड़, सभी जगह लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। देहरादून के बाद पौड़ी जिला डेंगू का हॉटस्पॉट बन रहा है।

अब तक 2402 लोग डेंगू की चपेट में

मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में 74 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 32 मामले पौड़ी जिले में मिले हैं। देहरादून व हरिद्वार में 13-13, नैनीताल में 10, चंपावत में तीन, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में एक व्यक्ति डेंगू की चपेट में आया है। हालांकि, डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अभी तक 2402 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2079 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि वर्तमान में 308 सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में सबसे ज्यादा मामले

डेंगू से अभी तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। 13 मरीजों की मौत देहरादून में और 2 की मौत नैनीताल जिले में हुई है। बात अगर जनपदवार मिले डेंगू के मामलों की करें तो देहरादून सबसे आगे है। यहां पर अभी तक 915 लोगों को डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा पौड़ी-489, हरिद्वार-408, नैनीताल-377, ऊधम सिंह नगर-71, चमोली-50, चंपावत-42, टिहरी-17 और रुद्रप्रयाग में 14 लोग अब तक डेंगू के चपेट में आ चुके हैं।

अलर्ट पर अधिकारी

उधर, जिम्मेदार महकमों के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। दून में कूड़ा निस्तारण नगर निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। घर-घर कूड़ा उठान के साथ ही सार्वजनिक कूड़ेदानों से रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा उत्सर्जित हो रहा है। जिसे डंप करने और निस्तारित करने में निगम के पसीने छूट रहे हैं।

वहीं, कुछ लोग खाली प्लाट और घरों के आसपास भी कूड़ा डंप कर रहे हैं। इसलिए नगर निगम ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Read more: Global Investors Summit in UK: ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक, जानें और क्या बोले सीएम धामी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox