Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand)। उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में अगले साल से ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि, प्रदेश के 103 मदरसों में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इसके अलावा सभी मदरसों में एनसीईआरटी की बुक्स भी लागू की जाएंगी।
बताते चलें कि उत्तराखंड में वख्फ़ बोर्ड के दायरे में 103 मदरसे आते हैं। शादाब शम्स ने कहा, मदरसों को मॉडर्न स्कूल के तर्ज पर चलाई जाने की भी तैयारी है। पहले चरण में 7 मदरसे मॉर्डन बनाए जाएंगे। जिसमें दो देहरादून, दो उधमसिंह नगर, दो हरिद्वार और एक नैनीताल के मदरसे को मॉर्डन बनाया जाएगा।
ध्रुवीकरण के लिए ऐसी बात करना गलत
हालांकि अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अधीन प्रदेश में संचालित हो रहे 103 मदरसों में ड्रेस कोड लागू किए जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि चाहे मदरसे, सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल या किसी संस्था की ओर से संचालित किए जा रहे। स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। लेकिन ड्रेस कोड लागू करने समेत अन्य बातें अगर ध्रुवीकरण को लेकर बोली जाएंगी तो उसका कोई असर नहीं होगा। साथ ही कहा कि मदरसों का आधुनिकरण हो, उनकी तालीम के बारे में बताया जाए और इसके लिए व्यवस्था की जाए तो उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन पहले मदरसों के आधुनिकरण पर ध्यान देना चाहिए उसके बाद ड्रेस कोड लागू करने पर निर्णय होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: किरन नेगी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस दायर करेगी पुनर्विचार याचिका, सीएम धामी ने कही बड़ी बात
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…