India News(इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड: चारधाम प्रदेश में कल से चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है। जिसके बाद तिथि नजदीक आने के साथ ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। चाराधाम के लिए हेली सेवाओ के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार की जा रही है। पुलिस ने ऐसी 8 वेबसाइट पकड़ी हैं, जिनको तत्काल बंद करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक इन वेबसाइट के जारिए हेली सेवाओ के नाम पर कई राज्यों के लोगो से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। पुलिस इन पीड़ित व्यक्तियों का पता लगाने में जुटी है।
फर्जी वेबसाइट के निदेशकों की भी तलाश की जा रही है। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान धामों के लिए हेली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं। इसको देखते हुए शासन ने इस बार व्यवस्था में बदलाव किया और हेली सेवा के लिए बुकिंग की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन को सौंपी। इसके अलावा किसी और वेबसाइट पर हेली सेवा की बुकिंग नहीं की जा रही है।
www.heliyatrairtc.co.in
www.kedarnathtravel.in
www.helicopterticketbooking.in
www.radheheliservices.online
www.kedarnathticketbooking.co.in
www.kedarnathtravel.in
www.instanthelibooking.in
www.kedarnathticketbooking.in
www.kedarnathheliticketbooking.in
9456591505 और 9412080875
ये भी पढ़ेें:- Uttarakhand Weather: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, गंगोत्री में बर्फबारी तो इन क्षेत्रों में पड़ सकती है बारिश