होम / Uttarakhand: आज से 3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहेगा कार्यक्रम

Uttarakhand: आज से 3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहेगा कार्यक्रम

• LAST UPDATED : April 14, 2023

Dehradun: आज से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। राज्य में भ्रमण दौरे के दौरान रामनाथ कोविंद राजभवन में रुकेगें। पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। 15 और 16 अप्रैल को रामनाथ कोविंद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहेंगे।

डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ती पर माल्यार्पण करेंगे रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 अप्रैल यानी आज गढ़ी कैंट, देहरादून में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इस मूर्ति के साथ रामनाथ कोविंद का विशेष लगाव रहा है। दिसम्बर 2021 में राष्ट्रपति रहते हुए उत्तराखंड भ्रमण पर आए रामनाथ कोविंद ने दिल्ली वापसी के दौरान गढ़ी कैंट में लगी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की इस मूर्ति के छोटा होने की बात कही थी। इस बात को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मूर्ति के मरम्मत करवाने के लिए सीईओ कैंट बोर्ड से अनुरोध किया।

15 और 16 का ये कार्यक्रम

अध्यक्ष कैंट बोर्ड एवं सीईओ कैंट बोर्ड ने मूर्ति के आकार को बड़ा करने के साथ ही जीर्णोद्धार कर इसे बेहतर स्वरूप दिया। इसके बाद राज्यपाल ने अपने दिल्ली भ्रमण के दौरान उक्त मूर्ति के नये स्वरूप को पूर्व राष्ट्रपति को दिखाया गया। जिस पर वे भावुक हो गए। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का धन्यवाद किया। 15 और 16 अप्रैल को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें:- Today Uttarakhand Weather: प्रदेश में कैसा रहेगा आज के मौसम का मिजाज? जानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox